Agnipath Agniveer Yojana Online Form 2022 Vacancy Details
Agneepath Bharti Yojana 2022 – जो भी युवा सेना भर्ती का इंतजार कर रहा था उसके लिए एक खुशखबरी की बात है l हाल ही में ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नीपथ एवं तीनों सेना प्रमुख भर्ती योजना की शुरुआत की है l इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और इसी के साथ-साथ जब युवा 4 साल बाद नौकरी को छोड़ेंगे तो उन्हें सेवा निधि पैकेज 11.71 लाख भी भी दिया जाएगा l इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अग्नीपथ भर्ती योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं l यदि आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढे ।
Agneepath Bharti Kya Hai – सरल शब्दों में जाने
हमारे देश में जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो उनके लिए ही Agnipath Scheme की शुरुआत की गई हैं। अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के युवा 4 सालों के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे।
Agnipath Scheme के तहत जितने भी युवा देश की तीनों सेनाओं में से किसी में भी भर्ती होंगे तो उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। केंद्रीय सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना के माध्यम से उस खर्चे को कम करना चाहती है जो कि पेंशन तथा अन्य भक्तों के रूप में दिया जाता है।
इसीलिए अग्निवीरो की भर्ती करके इस पैसे को हथियार तथा सेना से संबंधित अन्य आवश्यक सामान को खरीदने में लगाया जाएगा ताकि देश की सेना मजबूत बन सकें।
अग्निवीर के शहीद होने पर मिलेगी, 1 करोड़ रुपए की राशि
यदि नौकरी के दौरान कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है या फिर उसके शरीर का कोई हिस्सा पूरी तरह से डिसएबल हो जाता है, तो उन अग्नि वीरों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
अग्नि वीरो के शहीद होने की स्थिति में उसके परिजनों को 1 करोड रुपए से भी अधिक राशि ब्याज सहित दी जाती है। जबकि बाकी बची हुई नौकरी का वेतन भी पूरा दिया जाता है।
इसके अलावा जो अग्निवीर डिसएबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए की राशि दी जाती है जबकि बाकी बची हुई नौकरी का भी पूरा वेतन दिया जाता है।
Name of scheme – Indian Army, Navy, Air Force Agneepath Recruitment 2022
Duration of Training & Service Agneepath Yojana:
प्रशिक्षण अवधि – 10 सप्ताह से 6 महीने
सेवा अवधि – 04 वर्ष
Agnipath Agniveer Yojana Online Form 2022 Pay Scale –
प्रथम वर्ष – 30,000 /- रुपये महिना (In Hand 21,000 /- रुपये)
द्वितीय वर्ष – 33,000 /- रुपये महिना (In Hand 23,100 /- रुपये)
3rd Year – 36,500 /- रुपये महिना (In Hand 25,580 /- रुपये)
4rd Year – 40,000 /- रुपये महिना (In Hand 28,000 /- रुपये)
30% Agniveer Corpus Fund
प्रथम वर्ष – 30% Agniveer Corpus Fund – 9,000/- रुपये)
द्वितीय वर्ष – 30% Agniveer Corpus Fund – 9,900/- रुपये)
तीसरा वर्ष – 30% Agniveer Corpus Fund – 10,950/- रुपये)
चौथा वर्ष – 30% Agniveer Corpus Fund – 12,000/- रुपये)
30% Agniveer Corpus Fund Total – 5.02 Lakh रुपये
4 साल बाद बाहर निकलें पर – सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये + कौशल प्राप्त प्रमाण पत्र।.
48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर
सशस्त्र बलों के नियमित संवर्ग में 25% तक नामांकन किया जाएगा
इसके अतिरिक्त चयनित युवाओं को अन्य रिस्क तथा हार्डशिप भत्ते भी दिए जाएंगे। इसके अलावा जब 4 साल बाद नौकरी छोड़ने का समय आएगा, तो उस समय आपको 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी दी जाएगी जिस पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा।
Agnipath Agniveer Yojana Online Form 2022 Educational Qualification –
जिन उम्मीदवारो ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं, हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की है या कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
Agnipath Agniveer Yojana Online Form 2022 How to Apply –
इच्छुक उम्मीदवार लिंक अनुभाग पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे अंतिम तिथि से पहले पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
हमारे देश के जो भी युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो उन्हें अग्निपथ स्कीम के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए कई चरणों से होकर गुजरना होगा।
सबसे पहले युवाओं के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा जो युवा लिखित परीक्षा में सफल हो जाएंगे, तो उनके लिए
मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी और मेरिट लिस्ट के आधार पर ही युवाओं को 4 साल तक के लिए चयनित किया जाएगा।
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पूर्ण आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने का सुझाव दिया जाता है।
Agnipath Agniveer Yojana Online Form 2022 Mode of Selection –
चयन लिखित परीक्षा, और मेरिट सूची पर आधारित होगा।
“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |”
a