UP Health Worker Male Training Online Form 2022 Details
Department of Medical Health & Family Welfare, U.P. के अंतर्गत 1 वर्षीय ANM Training में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून 2022 से शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रवेश के लिए विज्ञापन 10 जून को जारी किया गया है, उसके बाद ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के लिए UP Health Worker Training Admission Form 2022 परीक्षा भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार इस पृष्ठ पर UP Health Worker Training Admission Form 2022 सरकार परिणाम के लिए पूरा विवरण देख सकते हैं।
UP Health Worker Male Training Online Form 2022 Exam Name –
DGMH UP Health Worker Training Admission : UP Health Worker Training Online Registration 2022 (One Year Training Course)
UP Health Worker Male Training Online Form College Wise Number of Seats :
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Agra – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Ayodhya – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Bareilly – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Gorakhpur – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Jhansi – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Kanpur – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Meerut – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Lucknow – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Moradabad – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Prayagraj – 60 Seats
Divisional Health and Family Welfare Lucknow Training Center, Varanasi – 60 Seats
UP Health Worker Male Training Online Form 2022 Educational Qualification –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों ( सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए ) और 40% अंकों ( एससी / एसटी के लिए) के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट वाले उम्मीदवार इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र होंगे।
UP Health Worker Male Training Online Form 2022 How to Apply –
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और इसे UP Health Worker की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
सबसे पहले UP Health Worker की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
इसके बाद रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद UP Health Worker भर्ती 2022 के सामने अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
इसके बाद यहां पर अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है.
इसके बाद recruitment-portal में जाकर UP Health Worker फॉर्म 2022 के लिंक पर क्लिक करना है.
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर रही है.
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है
Note – छात्रो से ये अनुरोध किया जाता है की वो अपना फॉर्म भरने से पहले Official Notification को ध्यान से जरूर पढे उसके बाद ही अपना फॉर्म भरे ।
UP Health Worker Male Training Online Form 2022 Important Documents –
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
दसवीं कक्षा की मार्कशीट
वोटर आईडी कार्ड
मोबाइल नंबर
UP Health Worker Male Training Online Form 2022 Selection Process –
अभ्यर्थियो का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा ।
“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |”
a