( ADMIT CARD – डाउनलोड करने की विधि )
UPPSC APO Admit Card 2022
Uttar Pradesh Public Service Commission ने अप्रैल 2022 के दौरान Assistant Prosecution Officer (APO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 44 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है, उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। सफल पंजीकरण प्रक्रिया के बाद, अब परीक्षा तिथियां और उपरोक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की घोषणा कर दी गई है।
UPPSC Lecturer APO Admit Card 2022
UPPSC अधिसूचना के अनुसार प्री परीक्षा लिखित मोड में 10 जुलाई 2022 को आयोजित की जायेगी। UPPSC APO Admit Card 2022 जल्द जारी किया जाएगा । उम्मीदवारों को सलहा दी जाती है की वो UPPSC APO Admit Card 2022 से संबन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए Sarkariexam.com पोर्टल पर विसिट करते रहे । जैसे ही UPPSC APO Admit Card 2022 जारी होगा उम्मीदवार अपनी वैध जानकारी प्रदान करके अपना UPPSC APO Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपनी आगामी परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता है। SarkariExam.com सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता है।
अपनी सभी डिटेल्स भर कर उम्मीदवार अपना UPPSC APO Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को अपनी पूर्व परीक्षा औपचारिकताओं के लिए परीक्षा स्थल पर समय पर पहुंचने की आवश्यकता है। SarkariExam.com आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देता है।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड SarkariExam.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
1)आवेदक नीचे दिये गये Important Link मे एक क्लिक के माध्यम से भी आसान तरीके से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है ।
2) संस्था की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को विसिट करने के पश्चात आवेदक Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
3) लिंक खोजे जाने के पश्चात आवेदक UPPSC APO Admit Card 2022 पर सेलेक्ट करे और
Registration No. / Roll No.
DOB/Password
Captcha Code (if specified)
4) आवेदक UPPSC APO Admit Card रजिस्ट्रेशन और जन्म तारीख भरने के पश्चात डाउनलोड कर सकते है
5) जिन आवेदक ने फॉर्म भरा है वह UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करे ।
“मै वादा करता हूँ सरकारी नौकरी पाने के पश्चात पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूँगा/ करुँगी |”